उत्तरकाशी, जुलाई 7 -- उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में जंगलों से बेस कीमती लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग का अभियान निरंतर जारी है। यहां वन विभाग की टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान वन्य तस्करों से देवदार के 29 स्लीपर बरामद किए हैं। विभाग के अनुसार बेस कीमती इस लकड़ी की कीमत 1.50 रुपये बताई जा रही है। प्रभागीय वन क्षेत्राधिकारी अपन यमुना वन प्रभाग रविंद्र पुंडिर ने बताया कि सोमवार को एक ट्रक पौंटी पुल से बड़कोट की ओर आ रहा था। जिसमें चेकिंग के दौरान ट्रक से देवदार के 29 स्लीपर बरामद किए। बताया कि विभाग की ओर से सामान सहित ट्रक को सीज कर दिया गया है। वहीं ट्रक में सवार एक वन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मुंगरसंति रेज अधिकारी शेखर राणा ने बताया कि क्षेत्र में वन्य जीवों एवं बेस कीमती लकड़ी की तस्करी की रोकथाम के लिए वन विभाग का...