बागेश्वर, दिसम्बर 25 -- बागेश्वर। बमराड़ी में वन विभाग ने बंदर पकड़ना प्रारंभ कर दिया है। जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बेसहारा मवेशियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग प्राासन से की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि जंगली जानवर, बेसहारा पशु तथा बंदरों से हो रहे फसल नुकसान के मुद्दे को बीडीस बैठक में उठाया। जिसके बाद वन विभाग जागा है। बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। 30 बंदर पकड़े गए हैँ। जिन्हें रानीबाग में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारी कमल सिंह बिष्ट, भवान सिंह रावत, वीरेंद्र परिहार, ग्राम प्रधान जसपाल सिंह, डूंगर सिंह नगरकोटी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...