अमरोहा, जनवरी 15 -- गजरौला, संवाददाता। वन विभाग ने 150 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है। विभाग के अनुसार बीते कई सालों से जमीन पर किसान का कब्जा था। बुधवार को जमीन कब्जा मुक्त कराते हुए विभाग ने जुताई करा दी। जमीन पर फिलहाल गेहूं की फसल खड़ी थी। बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव बिसावली निवासी महावीर सिंह पर वन विभाग की 150 बीघा जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। विभाग के अनुसार किसान ने काफी समय से जमीन पर कब्जा कर रखा था। कई बार हिदायत देने के बाद भी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा। इस वक्त जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी। वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ बुधवार को मौके पर पहुंची व जमीन को कब्जा मुक्त कराया। वन दरोगा राकेश कुमार ने जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...