जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट को लेकर शुक्रवार को खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा। विभाग के सभी छह जोनों से आए खिलाड़ियों में से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। प्रतियोगिता का आगाज शनिवार से होगा और विजेता खिलाड़ियों को नवंबर में देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में कुल 57 खेल विधाओं को शामिल किया गया है, जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, स्विमिंग, रस्साकशी, 100 से 1000 मीटर दौड़, 1500 मीटर रिले, साइक्लिंग और कैरम प्रमुख हैं। आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है, साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्...