चंदौली, जनवरी 17 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चकिया नगर में जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चकिया व चंद्रप्रभा रेंज के अधिकारियों की ओर से जंगल के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी पार्क पहुंचा, जहां सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को फसल की लागत पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिया जाए। साथ ही स्मार्ट मीटर न लगाए जाने, मनरेगा का नाम न बदले जाने और वर्षों से वन भूमि पर बसे लोगों पर बुलडोजर चलाकर उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारियों और वन मा...