चाईबासा, जनवरी 21 -- चाईबासा। वन विभाग के कार्यशैली से नाराज होकर टोंटो प्रखंड के ग्रामीण 23 जनवरी को वन विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय बुधवार को प्रखण्ड के नीमडीह गांव में हुई। बुधवार को जिला के टोंटो प्रखण्ड के नीमडीह गांव में हाथियों द्वारा नुकसान हुए ग्रामीणों के बीच आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा और जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया मुलाकात कर उनका हाल जाना। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीने से हाथी से जान माल का नुकसान हो रहा है लेकिन वन विभाग के लोग कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। दीपक बिरूवा मंत्री भी 20 केजी चावल दे रहे हैं उससे क्या होगा। जॉन मिरन मुंडा ने बताया कि वन विभाग का लापरवाही से आज यह हालात हो गया है। झारखंड सरकार द्वारा मुआवजा राशि भी काफी कम है जबकि उड़ीसा सरकार 10 लाख रुपए ...