मधेपुरा, जनवरी 24 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। कुरसंडी के बलिया गांव में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से 24 नीलगाय को बंदूक से मार गिराया। मारे गए सभी नीलगायों को दफना दिया गया। मालूम हो कि मुखिया कुंदन सिंह ने क्षेत्र में फसल बर्बाद कर रहे नीलगाय से निजात दिलाने की दिशा में वन विभाग से कार्रवाई की मांग की थी। मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ कुरसंडी पंचायत पहुंचकर नीलगाय से मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि नीलगाय के आतंक से पंचायत के किसान पिछले कई महीनों से काफी परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...