बलिया, जनवरी 14 -- बेल्थरारोड। क्षेत्र में दो दिनों के भीतर दो अजगर मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। हालांकि वन विभाग की टीम ने दोनों अजगरों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र के भागलपुर पुल के पास रविवार शाम एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे करीब 8-9 फीट लंबा अजगर रेंग रहा था, जिसे देखकर राहगीर घबरा गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद बिना किसी नुकसान के अजगर को रेस्क्यू कर लिया। इसी बीच मंगलवार की शाम को खैरा खास गांव में लगभग छह फीट लंबा एक अजगर देखने को मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ ही समय में उसे पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन दरोगा उग्रसेन कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव और...