उन्नाव, जून 7 -- औरास। प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान की शिकायत मिलने पर वन रक्षक ने तीन लोगों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत थाना में केस दर्ज कराया है। औरास थाना क्षेत्र के अजीजनगर गांव में शुक्रवार को एक लकड़ी ठेकेदार से तीन दिन पहले प्रतिबंधित हरे भरे आम के पेड़ काटे जा रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने कटी हुईं प्रतिबंधित लकड़ी को कब्जे में ले लिया और थाने पहुंच कर वन रक्षक शिवम कुमार ने औरास थाना क्षेत्र के अजीजनगर व कस्बा औरास के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत लकडकट्टों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...