पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से बाबा तिलका मांझी छात्रावास बक्सा घाट रोड सिपाही टोला में वन योगी बालासाहेब देशपांडे की जयंती के साथ वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष हरिलाल उरांव ने बताया कि वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना 26 दिसंबर 1952 को जशपुर नगर छत्तीसगढ़ में वन योगी बालासाहेब देशपांडे के द्वारा कठिन परिस्थिति में किया गया। अभी पूरे देश में अपनी जनजाति समाज का धर्म संस्कृति परंपरा को बचाने वाला सबसे बड़ा संगठन के रूप में कार्य कर रहा है। वनवासी कल्याण आश्रम शिक्षा स्वास्थ्य एवं सेवा के माध्यम से अपना कार्य कर रहा है। इसमें छात्रावास, एकल विद्यालय, श्रद्धा जागरण, खेलकूद, संस्कार केंद्र इत्यादि शामिल हैं। वनवासी कल्याण आश्रम क...