मेरठ, दिसम्बर 16 -- सरधना। खिर्वा जलालपुर गांव के जंगल में मुख्य मार्ग के निकट वन माफियाओं ने हरियाली पर आरी चला दी। आरोप है कुछ पेड़ो की परमीशन लेकर दर्जनभर हरे पेड़ों का कटान किया गया। हालांकि, वन विभाग ने परमीशन लेकर बूढ़े हो चुके पेड़ कटने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया को जिस आम के बाग को काटा जा रहा है वह काफी हरा भरा था। आरोप है कि वन माफियाओं ने मिलीभगत कर हरे पेड़ काट दिए। कुछ पेड़ों की परमीशन वन विभाग से ली गई और उसकी आड़ में दर्जनभर पेड़ काट दिए। सड़क किनारे हरे पेड़ों का कटान कर दिया गया और अधिकारी अंजान बने रहे। पेड़ों का कटान कर लकड़ी को तुरंत गाड़ियों में लादकर यहां से सप्लाई भी कर दिया। उधर, वन रेंजर कुबेर दत्त शर्मा ने बताया कि 11 पेड़ों की परमीशन दी गई थी, वो ही काटे गए हैं। अधिक पेड़ कटने का आरोप गलत है।

हिंदी हिन्द...