हापुड़, जुलाई 6 -- वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में स्थित न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शावर ऑफ फॉरेस्ट कहे जाने वाले अमलतास के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल कुमारी ने कहा कि वृक्ष सभी को समान रूप से प्राणवायु (ऑक्सीजन), छाया और फल प्रदान करते हैं, उनमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि प्रकृति की सभी देनें, जैसे वायु, जल, और प्रकाश, सबको समान रूप से प्राप्त होती हैं। इसलिए हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करें। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र भारती ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया और वृक्षों को मानव कल्याण का प्रतीक बताया। उन्होंने...