बुलंदशहर, जुलाई 8 -- जिले को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। सातों तहसीलों में अफसरों व जन प्रतिनिधियों द्वारा एक ही दिन में जिले में नौ जुलाई को 40,77,600 पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग की सभी 19 नर्सरियों से पौधों का उठान हो चुका है और इन्हें अफसरों द्वारा गड्ढों तक पहुंचा दिया गया है। सुबह आठ बजे से जिले में पौधारोपण शुरू हो जाएगा और दोपहर तक चलेगा। जिले में प्रभारी मंत्री व सभी जन प्रतिनिधियों और अफसरों द्वारा पौधारोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया जाएगा। डीएम ने सभी 29 विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य जारी कर दिया है। शासन के आदेश पर प्रत्येक वर्ष जिले में वन महोत्सव के अंतर्गत जुलाई माह में वृह्द स्तर पर पौधारोपण होता है। वन मंत्रालय द्वारा जिले को पौधारोपण का लक्ष्य जारी किया जाता है। ...