बरेली, अगस्त 29 -- वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार ने गुरुवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्य तय समय में पूरे कराए जाएं। इसके बाद जल्द से जल्द उन्हें संबंधित विभागों को हैंडओवर किया जाए। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान डीएम, सीडीओ, नगरायुक्त आदि प्रशासनिक अधिकारियों से आईटी पार्क, ईएसआई हॉस्पिटल, यूनानी कॉलेज, फॉरेंसिक लैब, वनस्पति वाटिका के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। वन मंत्री ने डीएम और सीडीओ पुराने कार्यों में तेजी लाने और लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का कहा। डॉ. अरुण कुमार कहा कि जनता की सुविधाओं एवं क्षेत्रीय विकास में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। सीडीओ ने बताया कि यूनानी मेडिकल कालेज में...