धनबाद, जुलाई 9 -- बरोरा, प्रतिनिधि। वन अधिकार अधिनियम के तहत बरमसिया मौजा में स्थित वन क्षेत्र में बीसीसीएल द्वारा कोयला उत्खनन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए सोमवार की शाम पंचायत सचिवालय टुन्डू में वन अधिकार समिति बरमसिया के ग्रामीणों द्वारा आमसभा का आयोजन हुआ। मुखिया बिनोद नापित की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में बाघमारा सीओ के साथ बीसीसीएल अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। आमसभा में वन भूमि क्षेत्र का अनापति का प्रस्ताव ग्रामीणों के बीच रखा गया। लेकिन ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर जबरन उत्खनन करने, स्थानीय रैयतों पर फर्जी केश करवाने, वर्षों से लंबित नियोजन व मुआवजा नहीं देने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए बीसीसीएल प्रबंधन से जबाब मांगा। ग्रामीणों के इन आरोपों पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने ...