बिजनौर, दिसम्बर 26 -- वन विभाग ने 9 लोगों पर वन भूमि पर कब्जा कर फसल बोने और भूमि कब्जा मुक्त कराने के दौरान गाली गलौज व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए नांगल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजगढ़ वन रेंज के नांगल गंगा खादर क्षेत्र में वन विभाग की हजारों बीघा आरक्षित वन भूमि है‌। इस आरक्षित वन क्षेत्र की सैकड़ों बीघा भूमि पर माफिया कब्जा करके वर्षों से फसल उगाकर लाखों रूपये कमा रहे हैं। वन भूमि पर कब्जा करने के मामले में राशिद उर्फ भूरे ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। जिसके बाद इस मामले में सुध लेते हुए वन क्षेत्र में उगाई गई कुछ बीघा गन्ने की सफल को वन विभाग द्वारा नष्ट कराया गया था। इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग अधिकारियों से कुछ लोगों ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज की थी। इस मामले में कार्यव...