चतरा, दिसम्बर 24 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में वन विभाग के द्वारा मंगलवार की देर शाम वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के गारा वन सुरक्षित वन क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर वन भूमि का अतिक्रमण कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति 11 गांव के रछिया भुइया है। रछिया भुइया को वन क्षेत्र में जंगल झाड़ी को साफ कर खेत बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। बुधवार को वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। करवाई के दौरान एक मोटर पंप भी जप्त किया गया है। छापामारी अभियान में प्रभारी वनपाल मुकेश कुमार, दीपक खलखो, अमरदीप टोपो सहित होमगार्ड के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...