जौनपुर, नवम्बर 4 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श रामलीला धर्ममंडल उसरौली शहाबुद्दीनपुर में सोमवार की रात भगवान श्रीराम के वन गमन प्रसंग का मनमोहक मंचन किया गया। राज्याभिषेक की जगह श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के वन प्रस्थान का दृश्य देख दर्शकों की आंखें नम हो गईं। महाराज दशरथ के पुत्र वियोग में विलाप और महारानी कैकई की मंथरा के छल से हुई बुद्धि परिवर्तन की घटना ने सबको भावुक कर दिया। दर्शकों ने मंथरा की भूमिका पर जमकर भर्त्सना की। वहीं सरयू तट पर केवट प्रसंग ने पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। प्रभु के चरण पखारते केवट के संवाद पर पंडाल में जय श्रीराम के जयघोष गूंज उठे। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण पांडेय, राधेश्याम उपाध्याय, बद्री प्रसाद पांडेय, विकास श्रीवास्तव, राजू सिंह, डॉ. कमलेश पांडेय, अरविंद तिवारी, पिंकू पांडेय, पवन पांडेय, नारायण पांडेय स...