रामपुर, सितम्बर 6 -- पीपली जंगल की अंबरपुर चौकी के प्रभारी व वनरक्षक शिवम कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीन सितंबर की रात वह अंबरपुर चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के मनु नगर बिलासपुर रोड पर बिना नंबर की एक कार जाते हुए देखी। जिसको रोकने का प्रयास किया। तभी खैर तस्करों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायरिंग कर दी। जवाब में वन कर्मियों ने भी फायरिंग की। इस दौरान दो तस्कर बाइक से भाग गए, जबकि एक तस्कर चलती हुई कर कार से कूद कर भाग गया। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत में पलट गई। वन कर्मियों ने कार से खैर के नौ गोटे व बिना नंबर की कार बरामद कर ली। वन रक्षक ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ दीपा, सिकंदर सिंह, दिलजीत सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला, खैर की तस्करी करने में रिपोर...