चक्रधरपुर, दिसम्बर 11 -- चिड़िया, संवाददाता। चिड़िया पंचायत के लोडो गांव में बुधवार को वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत वनाधिकार समिति का पुन गठन को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया । जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा मंगल सुरीन ने की । वहीं साथ ही ग्राम सभा से पूर्व ग्रामीणों के बीच समाजसेवी संस्था फीया फाउंडेशन के कर्मी सरवर कुरैशी एंव अनीश नाग के माध्यम से वन अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तृत चर्चा एवं जानकारी ग्रामीणों को दिया गया । वहीं तीन महीनों के भीतर सभी प्रक्रियाओं को समाप्त कर अनुमंडलीय वन अधिकार समिति पोड़ाहाट चक्रधरपुर अग्रेषित करने का फैसला भी लिया गया। समिति के गठन के दौरान 15 सदस्यों का चयन भी किया । वहीं चयन के रुप में सर्वसहमति से अध्यक्ष पद मोगो अगरिया एंव सचिव सुनील अगरिया को चुना गया। मौजूद पर राजेश पूर...