रामनगर, अक्टूबर 3 -- रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट और चैलेंज इन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ। पैनल डिस्कशन में पैनलिस्ट के रूप में प्रसिद्ध नेचुरलिस्ट इमरान खान, एजी अंसारी और संजय छिमवाल ने भागेदारी की। वन्यजीव विशेषज्ञों ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण तभी संभव है जब इसमें स्थानीय समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कहा कि इको-सेंसिटिव जोनों में मिनिमलिस्टिक एप्रोच अपनाना अनिवार्य है। साथ ही बेक टू द बेसिक्स की अवधारणा को समझने की आवश्यकता पर बल दिया गया। संचालन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने किया। वहीं विकासखंड रामनगर में बाघ रक्षक आउटरीच कार्यक्रम के तहत वाइल्डलाइफ आधारित मूवी शो का ...