रिषिकेष, जून 16 -- नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी क्षेत्रों में वन्य जीवों के प्रवेश को लेकर विधायक और पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने वन अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें बाघ, गुलदार, बंदर, हाथी आदि वन्य जीवों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के निर्देश दिए। सोमवार को बैराज कैंप कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बाघ के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय होने से ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। पिछले दिनों एक व्यक्ति की मौत भी बाघ के कारण हुई। गढ़ी श्यामपुर, छिद्दरवाला में बाघ की आमद लगातार बनी हुई है। उन्होंने वनाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्घटनाएं न हो, इसके लिये त्वरित इंतज...