नैनीताल, दिसम्बर 22 -- नैनीताल, संवाददाता। वन्य जीवों के बढ़ते आतंक से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को प्राणी उद्यान कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की। साथ ही वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त नीतीश मणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। पनेरु ने बताया कि ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल विकासखंडों में वन्य जीवों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेष रूप से बाघ के हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। हालात यह हैं कि छोटे-छोटे बच्चे भी पैदल स्कूल जाने से डर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कहा कि बाघ के अलावा लंगूर, बंदर, जंगली सुअर और भालू भी फसलों और ग्रामीणों को भारी नुकसान प...