मेरठ, अक्टूबर 7 -- मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हस्तिनापुर रेंज की रेंजर खुशबू उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। कार्यक्रम का आरंभ कुलपति प्रो. वीके त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि वन्यजीव सप्ताह हमें यह सोचने का अवसर देता है कि हम पर्यावरण और जैव विविधता के लिए क्या योगदान दे सकते हैं। प्रो वाइस चांसलर प्रो. जयानंद और स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंसेज निदेशिका प्रो. दिव्या प्रकाश ने प्रकृति के प्रति उत्तरदायी बनने के बारे में जानकारी दी। खुशबू उपाध्याय ने कहा कि वन्यजीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का अंग हैं। इनके संरक्षण के बिना पर्यावरणीय संतुलन असंभव है। विद्यार्थियों से वन्यजीव संरक्षण में भागीदारी की अपील की। डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संयुक्ता, रुपेश, डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. मानसी...