गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता वन्यजीव संरक्षण के बिना पर्यावरण संतुलन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जब किसी एक भी प्रजाति पर संकट आता है, तो उसका प्रभाव पूरी पारिस्थितिकी श्रृंखला पर पड़ता है। फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित दृश्य हमें यह बोध कराते हैं कि इस धरती पर मौजूद प्रत्येक जीव का अपना विशेष महत्व है। यह विचार महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित,'वाइल्डलाइफ, एनवायरमेंट एवं इको-टूरिज्म फिल्म फेस्टिबल-2026' के तीसरे दिन उद्घाटन सत्र में व्यक्त किए। यह फिल्मोत्सव योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में गोरखपुर वन प्रभाग, हेरिटेज फाउंडेशन, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान और गोरखपुर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। डॉ. मंगलेश ने कहा कि प्रकृति हमारी सबस...