चम्पावत, दिसम्बर 28 -- प्रमुख मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड रंजन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को वन विभाग की ओर से 'प्रभाग दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम पर विशेष बल दिया गया ।वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों और वन सरपंचों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें वन संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और वन्यजीवों की सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र ने कहा कि हाल के दिनों में गुलदार और भालू के हमलों में वृद्धि हुई है, जिसे देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। साथ ही ग्रामीणों और सरपंचों से अपील की गई है कि वे जैविक कूड़ा आबाद...