पिथौरागढ़, जनवरी 20 -- डीडीहाट। एसएसबी 11वीं बटालियन ने वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर नगर में रैली निकाली। कमांडेंट डॉ. अतुल कुमार राय के निर्देश पर अधिकारियों, जवानों ने गांधी चौक पर वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया। बताया 19 से 26 जनवरी तक वन्दे मातरम् थीम पर विभिन्न राष्ट्रभक्ति गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन के बीच राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान, राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करना व समाज के प्रत्येक वर्ग तक राष्ट्रीय एकता का संदेश पहुंचाना है। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, उप कमांडेंट दीवान सिंह कार्की सहित अन्य जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...