अमरोहा, जुलाई 13 -- सावन कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक वनवे करने के बाद जाम के हालात बन गए। करीब तीन किमी लंबे जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंसे रहे। सबसे ज्यादा परेशानी वीकेंड पर दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को हुई। सैकड़ों की संख्या में कारें जाम में फंसी रहीं। जाम खुलवाने में पुलिस का भी पसीना छूट गया। काफी प्रयासों के बाद दो घंटे बाद जाम खुल सका लेकिन इसके बाद भी वाहन रेंगते नजर आए। सावन कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार से रूट डायवर्जन किया जाना था लेकिन कांवड़ियों की संख्या नहीं बढ़ने पर डायवर्जन लागू नहीं किया गया। शनिवार को कांवड़ियों की थोड़ी संख्या रही। इस दौरान अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण भी किया। दोपहर के बाद हाईवे पर ट्रैफिक वनवे कर दिया गया। इ...