पटना, दिसम्बर 26 -- वनवासी कल्याण आश्रम का 73वां स्थापना दिवस शुक्रवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में मना। मौके पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि आश्रम के तहत देश में 233 छात्रावास और लगभग 20 हजार सेवा प्रकल्प चल रहे हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि वन बंधुओं के बीच शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में कल्याण आश्रम अभूतपूर्व कार्य किया है। कार्यक्रम में आश्रम के प्रांत निधि प्रमुख अरविंद खंडेलवाल समेत आशुतोष कुमार, रवींद्र प्रियदर्शी, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...