सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रामरेखा धाम विद्या मंदिर उवि सरखुटोली में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम स्थापना दिवस सह विद्यालय वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरनाथ बामालिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल प्रमुख संतोष दास उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे, ओम, भारत माता, बाला साहब देशपांडे,बिरसा मुंडा एवं ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चीत कर किया गया। मौके पर स्कूल समिति के अध्यक्ष तपेश्वर साहु के द्वारा स्कूल के इतिहास की जानकारी दी गई। संकुल प्रमुख संतोष दास ने कल्याण आश्रम की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कैरबेड़ा मुखिया विनीता खाखा ने भी अपना विचार रखते हुए कहा कि विद्यालयों से शिक्षा प्र...