हल्द्वानी, जनवरी 15 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा कोतवाली क्षेत्र से एक किशोर लापता हो गया। सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक शायदा नाम की महिला ने तहरीर देकर कहा कि उनका 13 साल का बेटा मो. अली 13 जनवरी की रात आठ बजे घर से कहीं चला गया। एसएचओ डीएस फत्र्याल ने बताया कि मामले में तलाश चल रही है। शीघ्र किशोर को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...