हल्द्वानी, दिसम्बर 10 -- हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। इसे देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद कर इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है। फैसले से पहले पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए इमाम सहित 15 को पाबंद किया है। उत्तराखंड प्रभारी और सपा नेता मतीन सिद्दीकी ने लोगों से अपील की है कि वे उनके साथ प्रार्थना करें कि किसी जमीन न छीनी जाए। उधर, शांति व्यवस्था के लिए मंगलवार को पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला। वनभूलपुरा के कोर क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। पुलिस और पीएसी के अलावा रेलवे के कई मंडलों से यहां फोर्स पहुंच गया है। पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में पुलिस, पीएसी, आईआरबी, आरपीएफ, जीआरपी के जवान और अफसरों को एसपी स...