हल्द्वानी, अगस्त 28 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर 27 दिन बाद शुक्रवार से यातायात शुरू हो जाएगा। एसडीएम राहुल शाह ने गुरुवार को निरीक्षण के बाद मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करने को लेकर आदेश जारी किया। बरसात के बाद हाटमिक्स व अन्य कार्य पूरे होने के बाद मार्ग को सभी वाहनों के लिए खोला जाएगा। वनभूलपुरा स्थित चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर भारी बारिश के दौरान भू-कटाव हो गया था। जिसके चलते मार्ग को वन-वे कर दिया गया था। इस दौरान मार्ग पर दूसरी तरफ से सड़क को चौड़ा किए जाने का कार्य जारी रहा। पिछले दिनों आई बरसात में सड़क का बड़ा हिस्सा फिर से गौला नदी की चपेट में आ गया। जिसके चलते 26 दिन पहले मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था। मार्ग के निर्माण के लिए शासन से बजट मंजूर होने के बाद स...