गढ़वा, जुलाई 15 -- गढ़वा, संवाददाता। चिनिया थाना क्षेत्र के हेताड़कला गांव में वनभूमि पर पौधरोपण को लेकर ग्रामसभा और वन विभाग के बीच गतिरोध जारी है। प्रखंड अंतर्गत हेताड़कला गांव में ग्रामसभा और वन विभाग के बीच जारी गतिरोध लगातार तल्ख हो रहा है। ग्रामसभा ने वनकर्मियों को गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। दोनों पक्षों के बीच 50 हेक्टेयर वनभूमि पर वनरोपण को लेकर विवाद चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा की अनुमति के बगैर प्लांटेशन किए जाने को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर 29 जून को ग्रामसभा का आयोजन किया गया था। उक्त ग्रामसभा में न तो रेंजर पहुंचे थे न ही विभागीय कर्मचारी। उसपर नाराजगी जताते हुए ग्रामसभा ने वन विभाग के कर्मियों का गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। ग्रामसभा में हेताड़कला के जंगल में लगाए गए पौधे की टोलावार देखरेख करने का...