जामनगर, दिसम्बर 17 -- वैश्विक फुटबॉल के सबसे बड़े दिग्गज लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। लियोनेल मेसी ने मंगलवार 16 दिसंबर को जामनगर स्थित वन्य जीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया। मेसी ने यहां पहले तो पारंपरिक अनुष्ठानों में भाग लिया और फिर अनंत अंबानी द्वारा स्थापित इस केंद्र में संरक्षण टीमों के साथ लंबी बातचीत की। मेसी ने वनतारा संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का अवलोकन किया, जहां बचाए गए बड़े वन्य जीवों जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, शाकाहारी पशु, सरीसृप और संरक्षण में रखे गए अन्य जानवरों की देखभाल की जाती है। उन्होंने देखभाल करने वालों और पशु चिकित्सा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और विशेष चिकित्सा देखभाल, पोषण और पुनर्वास प्रोटोकॉल सहित पशु कल्याण प्रथाओं के बारे में जानकारी ली। यहां जारी विज्ञप्ति में मेसी के हवाले क...