नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारतीय महिला टीम रविवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 247 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की टीम पहली बार वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम को ऑल आउट करने में सफल रही है। भारत के लिए हरलीन देओल 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि रिचा घोष 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन और प्रतिका रावल ने 31 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने चार जबकि कप्तान फातिमा सना और डायना बेग ने दो दो विकेट झटके। रमीम शमीम और नशरा संधू ने एक एक विकेट लिया। पाकिस्तान की तेज गेंदबाज डायना बेग ने रविवार को विश्व कप मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह विश्व कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने वाली पाकिस्तानी गेंदबाज बन गईं हैं। उन्होंने 10 ओवर में 4 विकेट लेकर 69 रन द...