महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जंगल के बीच रह रहे वनटांगियों को भी ट्रांसमिशन से बिजली मिलेगी। इसके लिए कोशिश तेज कर दी गई है। वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद पोल व तार लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे वनटांगियों को सोलर पैनल से छुटकारा मिल जाएगा। जिले में 18 वन ग्राम हैं। इन गांवों का राजस्व का दर्जा मिल गया है। लेकिन अभी तक इन गांवों में बिजली पोल व तार नही पहुंचा है। गांव में सोलर पैनल से रोशन हो रहे हैं। बारिश या बदली होने पर सोलर पैनल जवाब दे जाता है। इससे इन गांवों के लोगों को डीजल की ढ़िबरी से घर उजाला करना पड़ता है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वनटांगियों की यह परेशानी शासन तक पहुंच गई है। शासन ने विभाग को इन वन ग्रामों में बिजली पोल व तार लगाकर आपूर्ति देने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही विभाग...