बदायूं, सितम्बर 18 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में बेसहारा बुजुर्गों को उम्र के दौर में दिक्कत नहीं होगी। बुजुर्गों को उधर-उधर भटकना आने वाले समय में नहीं पड़ेगा। इसके लिए जनपद का सबसे बड़ा वृद्धाश्रम बनाया जायेगा। इसके लिए जमीन खरीद ली गई है बस नींव रखनी बाकी बची है। जल्द ही नींव रखने के बाद निर्माण शुरू करा दिया जायेगा। जिले भर के साथ-साथ आसपास जनपदों के बुजुर्ग भी यहां रहकर अपना जीवन गुजार सकेंगे। आधुनिक तरीके से वृद्धाश्रम बनाया जायेगा। जिसके लिए सभी सामाजिक, व्यापारिक व जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर सकेंगे। जनपद से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। जिसके करीब में जनपद का सबसे बड़ा वृद्धाश्रम बनाया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वृद्धाश्रम के लिए करीब साढ़े तीन बीघा जमीन दान दी। जिला पंचायत अध्...