घाटशिला, दिसम्बर 11 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के वनकाटी पंचायत के वनकाटी गांव से कैनाल की ओर जाने वाली सड़क जर से जर्जर हो गयी है। इस सड़क में सड़क कहा है और गड्डे कहां है कहना मुश्किल है। इस रास्ते में चलने वाले ग्रामीणो को खासकर बारिश के दिनों में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि सड़क पर वाहन ले जाना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि वनकाटी गांव से कैनाल तक प्रतिदिन सैंकड़ो लोग वाहन के साथ साथ पैदल भी जाते है। कैनाल जाने का मुख्य सड़क है। इस सड़क से होकर बुरुडीह, हिरागंज, चापड़ी, दिधा, कालिचित्ति समेत अन्य गांव के ग्रामीणों के साथ साथ वनकाटी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र छात्राएं आना जाना करते है। सड़क कच्ची होने के कारण पिछले बार हुई क्षेत्र में जमकर बारिश से सड़क की स्थिति और दयन...