बिजनौर, जनवरी 21 -- वनकर्मियों पर जानलेवा हमले में वन विभाग के अधिकारियों ने एनएचएआई इंजीनियर व एसडीओ पर मुकदमा करा दिया है। एसडीओ फरार है। प्रतिबंधित प्रजाति के वृक्षों का अवैध पातन करने पर वन विभाग ने एनएचएआई के एसडीओ सहित 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है और इंजीनियर अनूप को जेल भेज दिया है। वन अधिनियम के तहत अपराध में एफआईआर दर्ज के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने थाने में तहरीर दी है। वन विभाग ने एनएचएआई के कर्मचारियों पर लकड़ी व डंपर आदि जबरन ले जाने का आरोप भी लगाया है। वन विभाग के अधिकारियों ने इंजीनयर को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया है कि राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, वनकर्मियों से मारपीट करने व डम्पर व अन्य उपज जबरन ले जाने पर आशीष शर्मा एसडीओ एनएचएआई, एसपीएम, डीपीएम, इंजीन...