महाराजगंज, जून 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। वन क्षेत्राधिकारी पकड़ी सुशांत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एक पिकअप को पकड़ लिया। पिकअप पर 10 बोटा साखू की लकड़ी लदा हुआ मिला। वहीं मौका पाकर तस्कर फरार हो गए। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम जुट गई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन कर्मियों के साथ नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान महलगंज में कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल का आवागमन दिखा। पकड़ी रेंज की टीम मुख्य चेक प्वाइंट पर घेराबंदी कर बैठ गई। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी महलगंज के जंगल में घुसकर साखू की लकड़ी गाड़ी पर लोड करने लगी। टीम मौके पर पहुंची तो लकड़ी लाद रहे तस्कर फरार हो गए। वन कर्मियों ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। पिकअप को रेंज परिसर में लाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई। अज्ञात के खिलाफ मुकदम...