चतरा, जून 7 -- चतरा, प्रतिनिधि। बकरीद पर्व के पूर्व संध्या में शुक्रवार को शहर के चीना मैदान व उसके आस-पास पुलिस प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाकर आधा दर्जन मवेशियों को बरामद किया है। सभी मवेशियों को पुलिस अपने साथ ले गयी। यह अभियान सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में चलाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि चीना मैदान में कुछ मवेशी को रखा गया है। जिसे बकरीद के दिन वध करने की योजना है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए वहां से आधा दर्जन मवेशी को बरामद किया गया। वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि प्रथम दृष्टया ये जानवर वध के लिये रखे गये थे। फिर भी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...