रुडकी, जुलाई 9 -- क्षेत्र के तेलपुरा नदी के पास मंगलवार देर रात वध के लिए ले जाए जा रहे दो संरक्षित पशुओं को पुलिस ने मुक्त करा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है। गौ रक्षा दल छुटमलपुर के प्रमुख दीक्षांत चौहान ने अपने साथियों के साथ पुलिस को पशु त्सकरों की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से दो संरक्षित पशुओं को मुक्त कराया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अहसान व छोटू बताया। दोनों भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले है। दोनों आरोपियों का चालान पुलिस ने कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...