हापुड़, मई 27 -- वट अमावस्या के उपलक्ष्य में दूसरे दिन भी कई राज्यों से आए महिला बच्चों समेत तीन लाख से भी अधिक भक्तों ने पतित पावनी मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न अनुष्ठान किए। गरीब निराश्रितों को दान देने के साथ ही गर्मी में राहत को प्याई भी लगवाईं। वट अमावस्या के उपलक्ष्य में मंगलवार को दूसरे दिन भी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत वैस्टर्न यूपी के दर्जनों जनपदों से आए तीन लाख से भी अधिक भक्तों ने मुक्ति धाम ब्रजघाट समेत पुष्पावती पूठ और लठीरा के कच्चे घाट में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए। ब्रजघाट तीर्थनगरी की सैकड़ों धर्मशाला, आश्रम और मंदिर परिसर फुल होने से रात में आने वालों को पक्के बांध, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, शिवचौक समेत कई जगह खुले में रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। देर रात में...