सासाराम, अक्टूबर 3 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित बजारमरवा गांव के पास जंगल में बुधवार को वज्रपात से सोलह भैंसों की मौत मौके पर ही हो गयी। जानकारी के अनुसार अधौरा गांव के रामधनी यादव व रामचेला यादव पहाड़ पर स्थित बजरमरवा जंगल मे भैंस चरा रहे थे। उसी समय तेज गड़गड़ाहट के साथ ठनका गिर गया। पशुपालक मड़ई मे जाकर छिप गये लेकिन पेड़ के नीचे बैठे जानवरों पर वज्रपात हो गया। वज्रपात में रामधनी के पंद्रह व रामचेला के एक भैंस की मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...