गढ़वा, सितम्बर 16 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत बांसडीह गांव में मंगलवार शाम हुई वज्रपात की घटना में 35 वर्षीय पिंटू साह की मौत हो गई।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिंटू अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान बारिश शुरू होने पर तीनों खेत के पास ही बनी झोपड़ी में छुप गए थे। उसी दौरान अचानक हुए वज्रपात की घटना में पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी पत्नी और बच्चा सुरक्षित बच गए। गंभीरावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए पिंटू को भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर तैनात चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...