पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया कला गांव में शुक्रवार शाम में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। साथ ही 11 बकरी की भी वज्रपात से मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान बोकेया कला गांव निवासी सगुण चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई है। चैनपुर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि उपस्थित लोगों के अनुसार महिला बकरी चराने गई थी। इसी क्रम में बारिश शुरू हो जाने से बकरी सहित महिला एक पेड़ के नीचे चली गई और सभी वज्रपात की चपेट में आ गए। समाजसेवी ब्रह्मदेव चौधरी ने जिला प्रशासन को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...