चतरा, जून 16 -- लावालौंग प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बान्दू गांव में रविवार को लगभग एक बजे दिन में अचानक मौसम बदलने के बाद हुई वज्रपात की घटना में एक दुधारू गाय की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी अर्जुन साव पिता भुनेश्वर साव की गाय घर के समीप चर रही थी। इसी दौरान तेज हवा और बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अर्जुन साव समेत उनके परिजन अत्यंत दुखी है। क्योंकि मृत गाय उनका मुख्य दूध उत्पादन का साधन थी। पूछे जाने पर अर्जुन साव ने बताया कि उसे लगभग 25000 रूपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। प्रशासनिक स्तर पर राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजने की बात कही गई है ताकि नुकसान का आकलन कर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

हिंदी हिन्द...