भागलपुर, अक्टूबर 3 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। अमडंडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव मे गुरुवार को वज्रपात की चपेट मे आने से एक वृद्ध मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार परमेश्वर दास (75 वर्ष) घर के आगे टहल रहे थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वज्रपात से मृत्यु होने की सूचना पर मौके पर अमडंडा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...