गया, जुलाई 14 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूरजमंडल के पास रविवार शाम वज्रपात से दो युवकों, अंकित और विकेश की मौत हो गई। वे डोभी से अपने बहनोई वकील के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ। अंकित और विकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील को प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सोमवार को झाझ गांव में दोनों युवकों का गमगीन माहौल में दाह-संस्कार किया गया। पंचायत मुखिया शोभा कुमारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा सहायता कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...